Chand Ka Tukda lyrics in Hindi by Tony Kakkar
Chand Ka Tukda lyrics in Hindi by Tony Kakkar का नया प्रेम गीत, चाँद का तुकड़ा गीत। पेश है अंशुल गर्ग द्वारा । जिसे Tony Kakkar ने खुद लिखा है । न्यू रोमांटिक सॉन्ग 2020। अगर आपको किसी से प्यार हो जाता है तो आप उसे पसंद करेंगे।

- Singer – Tony Kakkar
- Music – Tony Kakkar
- Lyrics – Tony Kakkar
- Song arranged & programmed by Aakash Rijia
Chand Ka Tukda lyrics in Hindi by Tony Kakkar
दुनियाँ केहति तुमको चंद का तुकड़ा
दुनियाँ केहति तुमको चंद का तुकड़ा
ना समझ है वो उन्हें पता नहीं
ना समझ है वो उन्हें पता नहीं
के चांद तुम्हारा है तुकड़ा
दुनियाँ केहति तुमको चंद का तुकड़ा
ना समझ है वो उन्हें पता नहीं
के चांद तुम्हारा है तुकड़ा
दुनियाँ केहति तुमको चंद का तुकड़ा
Also read.. Pyaar karona lyrics in hinid by salman khan
घर से न निकलो तुम कभी भी शाम को
भूल जयेंगे लोग देखना चाँद को
बीना शृंगार कितना चेहरे पे नूर है
मैख़ाने में भी नहीं वो
नैनो में सुरूर है
नैनो में सुरूर है
नहीं देखना ताजमहल अब
देख लिया तेरा तेरा मुखड़ा
ना समझ है वो उन्हें पता नहीं
के चांद तुम्हारा है तुकड़ा
दुनियाँ केहति तुमको चंद का तुकड़ा
सूरज की लाली तेरे होठों पे रेहती है
नदिया दीवानी तेरे आशको से बेहती है
संगमरमर सा बदन ख़ुदा ने तराशा है
तुझे क्या पाता है तेरा समन्दर भी प्यासा है
समंदर भी प्यासा है
शृंगार की नहीं जरुरत
कितना सुंदर मुखड़ा
ना समझ है वो उन्हें पता नहीं
के चांद तुम्हारा है तुकड़ा
दुनियाँ केहति तुमको चंद का तुकड़ा