Main Hoon Hero Tera Lyrics in Hindi Salman khan
Main Hoon Hero Tera Lyrics in Hindi Salman khan। यह गाना सलमान खान द्वारा गाया गया है और इस गाने को अमाल मल्लिक ने कंपोज़ किया गया है । इस गाने का लिरिक्स कुमार द्वारा दिया गया है । इसमें सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी है,

- Singer – Salman Khan
- Album – Hero
- Lyricist – Kumaar
- Music – Amaal Mallik
Main Hoon Hero Tera Lyrics in Hindi
आँखों के पन्नो पे
मैंने लिखा था सौ दफा
लफ़्ज़ों में जो इश्क था
हुआ ना होठों से बयान
खुद से नाराज़ हूँ
क्यूँ बे-आवाज़ हूँ
मेरी खामोशियाँ हैं सज़ा
दिल है यह सोचता
फिर भी नहीं पता
किस हक से कहु पता
के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा
(मैं हूँ हीरो हीरो तेरा )
Also check.. Pyaar karona Anthem lyrics by Salman Khan
राहों में भी, हर कदम
मैं तेरे साथ चला
हाथों में थी ये हाथ मगर
फिर भी रहा फासला
सीने में हैं छुपे
एहसास प्यार के
बिन कहे तू सुन ले ज़रा
दिल है यह सोचता
फिर भी नहीं पता
किस हक से कहूँ पता
के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा
तेरी वजह से है मिली
जीने की सब ख्वाशिशें
पा लूं तेरे दिल में जगह
है यह मेरी कोशिशें
मैं बस तेरा बनू
बिन तेरे ना रहूँ
मैंने तोह मांगी है यह दुआ
दिल है यह सोचता
फिर भी नहीं पता
किस हक से कहूँ बता
के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा
के मैं हूँ हीरो तेरा
Also check.. Genda phool lyrics by Badshah
Also check.. Blames punjabi song lyrics by Dilpreet dhillon