Mera Bharat Mahaan Lyrics in Hindi | John Abraham
Mera Bharat Mahaan Lyrics in Hindi by John Abraham. Mera Bharat Mahaan Lyrics: यह पोएम Milap Milan ज़वेरी द्वारा लिखा गया है. यह एक इंडिया फाइट्स कोरोना (स्टे होम , स्टे सेफ ) पोएम है और यह पोएम DJ Lijo जॉर्ज द्वारा कंपोज़ किया गया है . एक पोएम ऑफ़ होप इन India’s फाइट अगेंस्ट coronavirus.

Album – India Fights Corona
Song – Mera Bharat Mahaan
Singer – John Abraham
Music – Lijo George
Writer & Conceptualised By – Milap Milan Zaveri
Label – T-series
Mera Bharat Mahaan Lyrics in Hindi
सड़के है अब लावारिश
घर पे बैठा इंसान है
जाः खेलते थे सब बच्चे
खाली वह हर मैदान है
मंदिर और मस्जिद है बंद
खुली राशन की दुकान है
होसला है फिर भी दिलों में
कयूंकि मेरा भारत महान है
Also check.. Pyaar karona coronavirus lyrics by Salmaan Khan
हस्पतालों में झुंज रहे सब डॉक्टर
इस वक़्त इंसानियत के भगवान् है
खाखी में निकले वीर सिपाहि
को हर हिंदुस्तानि का सलाम है
घर में रहकर हर नागरिक
दे रहा अपना योगदान है
होसला है फिर भी दिलों में ‘
कयूंकि मेरा भारत महान है
Also check.. Teri mitti tribute lyrics to coronavirus fighters
पुरी दुनिया का दुशमन अब एक है
प्रीथवी अब जंगे मैदान हे
सरहदों पे आज भी सिपाहि
दे रहे प्राणो का बलिदान है
माना की वक़्त है मुश्किल
पर इरादे अब चट्टान है
होसला है फिर भी दिलों में
कयूंकि मेरा भारत महान है