TUM HI AANA LYRICS in Hindi from Marjaavaan
TUM HI AANA LYRICS in Hindi from Marjaavaan. यह रोमांटिक ट्रैक जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया है और संगीत पायल देव द्वारा संगीतबद्ध किया गया है, फिल्म मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित है और भूषण कुमार, दिव्या खोसला द्वारा निर्मित है। फिल्म में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह हैं।

- Singer – Jubin Nautiyal
- Movie – Marjaavaan
- Lyricist – Kunaal Vermaa
- Music – Payal Dev
- Director – Milap Zaveri
TUM HI AANA LYRICS in Hindi from Marjaavaan
तेरे जाने का ग़म
और ना आने का ग़म
फिर ज़माने का ग़म
क्या करें?
राह देखे नज़र
रात भर जाग कर
पर तेरी तो ख़बर ना मिले
बहुत आई गई यादें
मगर इस बार तुम ही आना
इरादे फिर से जाने के नहीं लाना
तुम ही आना!
मेरी दहलीज़ से होकर
बहारें जब गुज़रती हैं
यहाँ क्या धूप क्या सावन
हवायें भी बरसती हैं
Also check… Tujhe hasil karuga lyrics in Hindi from movie Hacked
हूमें पूछो क्या होता है
बिना दिल के जिए जाना
बहुत आई गयी यादें
मगर इस बार तुम ही आना
ओ…
कोई तो राह वो होगी
जो मेरे घर को आती है
करो पीछा सदाओं का
सुनो क्या कहना चाहती है…
तुम आओगे मुझे मिलने
ख़बर यह भी तुम ही लाना
बहुत आई गई यादें
मगर इस बार तुम ही आना
मर जावाँ…
मर जावाँ…