बारिश लेते Baarish Lete Aana Lyrics in Hindi by Darshan Raval
Baarish Lete Aana Lyrics in Hindi by Darshan Raval यह एक हिंदी गाना है Baarish Lete Aana गाना दर्शन रावल ने गाया है और लिरिक्स लिखा है नवीन त्यागी ने जबकि म्यूजिक कंपोज्ड किया है संदीप गोसस्वामी ने।

- Song : Baarish Lete Aana
- Lyrics : Naveen Tyagi
- Singer: Darshan Raval
- Composer: Sundeep Gosswami
Baarish Lete Aana Lyrics in Hindi
आती हो तो बारिश लेते आना
जी भर के रोने का दिल करता है
रहती है ये ख्वाहिश होंठों पर ही
जब भी ये दिल मेरा जो भरता है
कुछ ख्वाब लिखे है खतों में
तुमको सोंप दूं
इस दर्द की ज़मीन पे मैं
खुदको रोंप दूं
Alsoc check.. Jo bheji thi Duea for Sanghai
वक़्त की थी हमसे कुछ नाराज़गी
कह ना सके हम वो बातें आज भी
जिनको लिए तुम हो गए जुदा
फिर भी वो लम्हें तुम लेते आना
आधे अधूरे से जो छूटे थे
तारे भी वो सारे लेते आना
जो हमने देखा था की टूटे थे
कुछ चल रहा है साथ साथ
और है कुछ थमा
ग़म बह रहा है आस पास
और है कुछ जमा
Also check.. Bhula na teri baatein by Stebin ben
आती हो तो बारिश लेते आना
जी भर के रोने का दिल करता है
रहती है ये ख्वाहिश होंठों पर ही
जब भी ये दिल मेरा जो भरता है