जो भेजी थी दुआ Jo bheji thi dua lyrics in Hindi | Shanghai
Jo bheji thi dua lyrics in Hindi Shanghai से । यह गाना नंदिनी सरकार, अरिजीत सिंह और शेखर रवजियानी ने गाया है। और लिरिक्स कुमार द्वारा दिया गया है जबकि इस गाने का म्यूजिक विशाल शेखर ने दिया है।

- Song : jo bheji thi dua
- Movie : Shanghai
- Singer : Nandini Sirkar, Arijit Singh, Shekhar Ravjiyani
- Musician : Vishal Shekhar
- Lyricist : Kumaar
Jo bheji thi dua lyrics in Hindi
किसे पुछूँ ? है ऐसा क्यों ?
बेजुबान सा ये जहां है
ख़ुशी के पल, कहाँ ढूढूं ?
बेनिशाँ सा वक़्त भी यहां है
जाने कितने लबों पे गीले हैं
ज़िन्दगी से कई फासले हैं
पसीजते हैं सपने क्यों आँखों में
लकीरें जब छूते इन हाथों से यूँ बेवजह
Also check.. Bol do na Zara from Azhar
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा
साँसों ने कहाँ रुख मोड़ लिया
कोई राह, नज़र में ना आए
धड़कन ने कहाँ दिल छोड़ दिया
कहाँ छोड़े इन जिस्मों ने साए
यही बार-बार सोचता हूँ तन्हा मैं यहाँ
मेरे साथ-साथ चल रहा है यादों का धुंआ
Also check.. Likhe jo khat tujhe lyrics
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी
की आ गयी है लौट के सदा